
BIHAR:- मधुबनी में नामांकन पत्रों की जांच पुरी, कहीं खुशी तो कहीं निराशा
मधुबनी- 21 अक्टुबर। बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को मधुबनी जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई उम्मीदवारों का विभिन्न कारणों से नामांकन रद्द हो गया। वहीं कई प्रत्याशियों ने सफलतापूर्वक चुनावी मैदान में जगह बना ली है।
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है। जबकि दस उम्मीदवारों को नामांकन वैध पाया गया। वहीं नामांकन रद्द होने वालों में अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के नेहा कुमारी,आम जनता प्रगति पार्टी से उमेश प्रसाद,राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के गणेष महरान, राष्टीय समाज पार्टी के मनोज साह,आम आदमी पार्टी की रजनी कुमारी,निर्दलीय प्रवीण कुमार सिंह,विजय कुमार झा,रविन्द्र कुमार मंडल,महेन्द्र लाल दास,मिथिलेष पासवान, मो. जुल्फेकार का नामांकन रद्द हुआ। जिन उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाए गए हैं, उनमें राजद के समीर कुमार महासेठ, एनडीए समर्पित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के माधव आनंद,राईट टु रिकॉल पार्टी से राजिव कुमार झा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उमेश पूर्वे,समता पार्टी से सुरेन्द्रकांत कारी,जन सुराज से अनिल मिश्रा, एआईएमआईएम से रासिद खलील,जागरूक जनता पार्टी से राम सागर शर्मा,निर्दलीय से मिहिर कुमार झा,मनोज कुमार चोधरी के पर्चा जांच में वैध पाए गए।
वहीं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से कुल-10 उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा भरा था। जिसमें चार नामांकन रद्द हुए है। वैध उम्मीदवारों में राजद से आसिफ अहमद,भाजपा से हरिभूषण ठाकुर बचोल, जागरूक जनता पार्टी से ब्रजमोहन ठाकुर, जन सुराज से संजय कुमार मिश्रा,निर्दलीय सौगारत चोपाल,आम जनता प्रगति पार्टी से इनामुल रहमान अंसारी, समता पार्टी से मंजारूल हसन,आम आदमी पार्टी से अरविंद कुमार मिश्रा, जनषक्ति जनता दल पार्टी से सोनू कुमार,निर्दलीय मो. मोहीउद्दीन के नामांकन पत्र वैध पाया गया।
बेनीपट्टी विधानसभा वैध उम्मीदवारों में भाजपा के बिनोद नारायण झा,कांग्रेस के नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन झा,आम आदमी पार्टी के सुभदा यादव,जन सुराज के परवेज आलम,जनशक्ति जनता दल के अवध किशोर झा,निर्दलीय से बी.झा मृणाल,आम जन प्रगति पार्टी से अंकित कुमार झा, बसपा से घटा देवांगन, निर्दलीय से पंकज राम, ललिता कुमारी,बेचन राम के नामांकन वैध पाया गया।
वहीं हरलाखी विधानसभा सीट से दाखिल सभी नामांकनों में संवीक्षा के बाद वैध उम्मीदवारों में जदयू से सुधांशु शेखर, सीपीआई राकेश कुमार पांडेय,जन सुराज रत्नेश्वर ठाकुर,राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी विवेक कुमार झा,जागरूक जनता पार्टी सतीश शर्मा, जनशक्ति जनता दल जितेन्द्र यादव,राष्ट्रीय समाज पक्ष से शिवलाल पासवान,निर्दलीय मो. शब्बीर,संजीत कुमार बादल गुप्ता,अनिल झा का नामांकन वैध पाए गए है, जबकि सात उम्मीदवारों को नामांकन रद्द किए गए हैं। इसी तरह राजनगर से 15 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया। जबकि दो नामांकन रद्द हुए हैं।
झंझारपुर से सबसे अधिक 22 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत हुआ है। वहीं लौकहा से 20, बाबूबरही से 17, खजौली से 12 नामांकन स्वीकृत किए गए हैं। फूलपरास विधानसभा से 18 उम्मीदवारों को नामांकन वैध पाए गए। बताते चलें कि उम्मीदवारों का नामांकन प्रक्रिया पुरा होने के बाद सभी प्रत्याशी चुनावी समर में कुद गए है और अपना-अपना जनसंपर्क और प्रचार शुरू कर दिया है।