
BIHAR:- मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द
पटना- 22 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की मोहनिया (एससी) विधानसभा सीट से उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन पत्र रद्द हो गया है। श्वेता सुमन ने मोहनिया (एससी) विधानसभा सीट से अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र के आधार पर नामांकन दाखिल किया था। लेकिन भाजपा ने दावा किया कि श्वेता सुमन मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और उनका जन्मस्थान भी उत्तर प्रदेश है। उनके पति का नाम विनोद राम है।भाजपा नेता विंध्याचल राय ने निर्वाचन विभाग को आवेदन देकर नामांकन रद्द करने की मांग की थी।
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, किसी राज्य में आरक्षित एससी सीट से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को उसी राज्य की अनुसूचित जाति का सदस्य होना अनिवार्य है। श्वेता सुमन के पास उत्तर प्रदेश की ‘रविदास’ जाति का प्रमाण-पत्र है, जो बिहार में अनुसूचित जाति सूची में शामिल नहीं है।
नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा और उनके उम्मीदवार को हमसे डर था इसलिए साजिश के तहत मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया। वे कह रहे हैं कि मैं यहां की मूल निवासी नहीं हूं, लेकिन मैं यहां पिछले 20 साल से रह रही हूं।
दूसरी ओर राजधानी पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में विंध्याचल राय ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में श्वेता सुमन ने ‘सुमन देवी पत्नी विनोद राम’ नाम से मोहनिया सीट से नामांकन दाखिल किया था। उस समय उन्होंने स्पष्ट रूप से जाति का उल्लेख किया था, जो उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति है। राय ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं का हवाला देते हुए कहा कि किसी राज्य की एससी सूची दूसरे राज्य में मान्य नहीं होती। बिहार में उनकी जाति अधिसूचित नहीं है। इसलिए श्वेता सुमन का नामांकन अमान्य था।