
BIHAR:- अतिक्रमण मुक्त हुआ मधुबनी शहर का गंगासागर चौक
मधुबनी- 03 दिसंबर। नगर निगम क्षेत्र के गंगासागर चौक पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अस्थायी दुकानों को बुलडोज़र से ढहा दिया। सदर एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई बुधवार सुबह से ही शुरू कर दी गई। जिसमें नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई होते ही पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई और कपड़ा बेचने वाले व्यापारी अपनी-अपनी झोपड़ियों को टूटते देख सामान समेटकर इधर-उधर भागने लगे।
प्रशासन के अनुसार, इन दुकानदारों को लगभग एक सप्ताह पहले नोटिस जारी कर दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि गंगासागर के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई अस्थायी दुकानों को तुरंत हटाया जाए। लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद कई दुकानदारों ने अपने ढांचे नहीं हटाया। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोज़र कार्रवाई को अंजाम दिया। दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताई है। कई प्रभावितों का कहना है कि वे वर्षों से इसी स्थान पर कपड़ा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। दुकानें टूट जाने के बाद अब उनके सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। एक दुकानदार ने दुख जताते हुए कहा, “हम लोगों के पास अब कुछ नहीं बचा। इसी दुकान से घर चलता था, अब समझ नहीं आ रहा कि जीवन यापन कैसे होगा।



