
BIHAR:- पश्चिम चंपारण में अनियंत्रित कार ने बारातियों को रौंदा, चार की मौत
पश्चिम चंपारण- 17 नवम्बर। पश्चिम चंपरण जिले के विशुनपुरवा (एनएच–727) में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बारातियों की भीड़ में जा घुसी। हादसा उस वक्त हुआ जब बाराती सहभोज के बाद घर लौटने की तैयारी में सड़क किनारे एकत्रित थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे लोगों पर चढ़ा दिया। देखते ही देखते क्षेत्र चीख-पुकार और अफरा-तफरी से गूंज उठा।
दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कलेया,नेपाल निवासी हरिशंकर कुशवाहा (40), लौरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी दिनेश प्रसाद कुशवाहा (35), शिकारपुर थाना क्षेत्र के टेडकुईया निवासी राजेश महतो (30) शामिल हैं, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और बारातियों की मदद से तुरंत लौरिया सीएचसी ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में हंगामे की भी सूचना है।
बारात शिकारपुर थाना के धुमनगर लालीगढ़ही से लौरिया विशुनपुरवा आई थी। दूल्हा सोनू और दुल्हन रौशनी की शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं और वापसी की तैयारी चल रही थी, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद दूल्हे के घर आयोजित सहभोज कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और गांव में मातम छा गया।
घायलों में विकास कुमार, राजेश सहनी,अखिलेश कुमार पंडित, रविरंजन कुमार,राकेश कुमार, सुनील साह, पूनम देवी,मुन्ना कुमार, शिवपूजन प्रसाद,सुरेश ठाकुर, आकाश वर्णवाल, गौरव दुबे, 11 वर्षीय मुन्ना, फुल मोहम्मद, नंदलाल पटेल और अन्य लोग शामिल हैं।
दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है।



