
BIHAR:- हाजीपुर में बस-ऑटो की टक्कर, 3 लोगों की मौत
वैशाली- 09 दिसंबर। वैशाली जिले में हाजीपुर–लालगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह बस और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हाजीपुर-लालगंज राज्य मार्ग 74 पर धनुषी गांव के पास ऑटो और बस में सीधी टक्कर हो गई। ऑटो हाजीपुर से यात्री लोड कर लालगंज जा रही थी। इसी दौरान लालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस से ऑटो की सामने से टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद गुस्साएं स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और हाजीपुर–लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ गोपाल मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और घायल यात्रियों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।



