
BIHAR:- मधुबनी के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान
झंझारपुर में सबसे ज्यादा 13 और राजनगर में सबसे कम 07 प्रत्याशी
मधुबनी-23 अक्टुबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मधुबनी जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी के अंतिम दिन कुमार पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया अब नाम वापसी के बाद कुल 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बच गए हैं।
उक्त जानकारी समाहर्रणालय स्थिल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में कुल 129 नामांकन हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 105 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। आज 23 अक्टुबर को नाम वापसी का अंतिम दिन था। विभिन्न क्षेत्र से सिर्फ पांच पत्याषी नामांकन वापस लिया। जिसमें बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी की बिंदु गुलाब यादव,बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से इनामूल रहमान अंसारी और निर्दलीय मंजरूल हसन ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह मधुबनी से निर्दलीय मनोज चोधरी एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय राम प्रसार चोपाल ने अपना नामांकन वापस लिया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब हरलाखी में 10, बेनीपट्टी में 11, खजौली में 08, बाबूबरही से 11, बिस्फी से 08, मधुबनी में 09, राजनगर में 07, झंझारपुर में 13, फुलपरास में 10 और लौकहा से 13 उम्मीदवार शामिल हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में पुरी सख्ती के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिन मतदान केन्द्र पर पीये जल की व्यवस्था नही है, वहां पानी की व्यवस्था करायी जाएगी। उसके अलावा स्वास्थ कर्मी मेडिकल किट लेकर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का मोबाईल रखने की सुविधा रहेगी। साथ ही सभी मतदान बेव कास्टिंग की व्यवस्था करायी जा रही है। वहीं जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मत प्रतिषत बढ़ाने के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि 11 नवंबर को अपने मतों को प्रयोग जरूर करें। मौके पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजुद थे।