
BIHAR:- जल संसाधन विभाग के 32 कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र
पटना- 03 दिसंबर। सिंचाई भवन, पटना स्थित जल संसाधन विभाग के सभागार में बुधवार शाम आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक नवनियुक्त सहायक अभियंता तथा अनुकम्पा के आधार पर चयनित 32 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सहायक अभियंता सहित सभी नवनियुक्त कर्मियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हुई है, जो विभाग की दक्षता और संवेदनशीलता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि आप सभी आज जल संसाधन विभाग से जुड़ रहे हैं। यह केवल नियुक्ति नहीं, बल्कि स्वयं को साबित करने का अवसर है। अपेक्षा है कि आप सभी तत्परता, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा विभाग और अपने कार्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में योगदान देंगे। विभाग ने आप पर भरोसा जताया है और आपके जीवन में नई शुरुआत का अवसर दिया है तो आप भी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि नियुक्ति संबंधी मामलों के निष्पादन में विभाग ने गति लाई है, जो सराहनीय है। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने भी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उन सभी के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि 32 साथियों के असामयिक निधन के बाद आज उनके परिजनों को जो अवसर मिला है, वह बड़ी जिम्मेदारी है और उम्मीद है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूर्ण निष्ठा से विभाग की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि आज वितरित किए गए कुल 33 नियुक्ति पत्रों में एक नवनियुक्त सहायक अभियंता के अतिरिक्त अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त 32 कर्मी शामिल हैं, जिनमें 18 निम्नवर्गीय लिपिक, 9 कार्यालय परिचारी तथा 5 पदचर/आदेशपाल/चौकीदार सम्मिलित हैं।



