मधुबनी- 18 जुलाई। चुनाव आयोग ने बिहार में जो हालात बना दिया है वह ईमरजेंसी से भी ज्यादा खतनाक है। जिस तरह से मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर नागरिकता से संबंधित कागज मांगे जा रहे हैं, उससे लगता है कि बिहार में 15 से बीस प्रतिशत मतदाताओं का नाम हटाने की योजना पर चुनाव आयोग कार्य कर रहा है।
उक्त बातें शुक्रवार को मधुबनी में आयोजित प्रसे वार्ता में राजद प्रदेष अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा। श्री मंडल ने कहा कि बीएलओ अपनी नौकरी बचाने के लिए वरीय अधिकारी के आदेश का पालन करने पर मजबुर हैं। श्री मंडल ने कहा कि संवैधानिक अधिकार किसी भी व्यक्ति का नहीं छीना जा सकता है, यदि आज मतदाता सूची से नाम हटा दिया जाएगा, तो सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी सुविधाएं वैसे मतदाताओं की समाप्त कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि एनडीए सरकार के शासन में लूट,अपहरण,हत्या एवं बलात्कार की संख्या में काफी बढ़ी है। व्यवसाय की हत्या हो रही है, जिस कारण व्यवसाय बिहार से भाग रह हैं। उन्होने कहा कि बिहार का अस्पताल भी सुरक्षित नही है। राजधानी में एक बड़े अस्पताल में दिन दहाड़े अपराधी घुसकर गोली मार हत्या को अंजाम दे रहा है। श्री मंडल ने कहा कि महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चनाव लड़ेगा। मौके पर सांसद डा. फैयाज अहमद,जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव,राजद राष्ट्रीय परिषद सदस्य हनुमान प्रसाद राउत,जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव,राज कुमार यादव,वीर बहादुर राय,बीणा देवी,बलराम साह,अंजार अहमद,राम कुमार यादव,इंद्रजीत यादव,चन्द्रष्वर धनकर,राजेश खर्गा,बुद्ध प्रकाश,संतोष यादव आदि मौजूद थे।
