BIHAR:- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ मामले में मधुबनी शहर से 1 गिरफ्तार

मधुबनी- 20 फरवरी। विगत 10 फरवरी को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ मामलें में आरपीएफ तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के भगवती स्थान निवासी रविरंजन उर्फ कालु के तौर पर हुई है। यह कार्रवाई आरपीएफ और मधुबनी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त तौर पर किया है। वहीं अन्य आरोपी की पहचान की जा रही है। इधर इस संबंध में आरपीएफ ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विगत 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 12561 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन के डिब्बे का दरवाजा बंद होने के कारण ट्रेन के दरवाजों और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त किया। घटना को लेकर रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मधुबनी नगर थाना पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आरपीएफ पोस्ट,दरभंगा में विभिन्न रेल अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेल प्रशासन ने एसएसबी व लोकल प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!