मधुबनी- 05 अगस्त। सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर में अमृत भारत महोत्सव कार्यक्रम रविवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जयनगर रेलवे स्टेशन के नये भवन का शिलान्यास रिमोट कंट्रोल से किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक अरुण शंकर प्रसाद,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के अलावे स्वयं सेवी संस्था समाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है। रविवार को सुबह 9 बजे से स्कूली बच्चों का कल्चरल कार्यक्रम आयोजित होगा। तथा 10ः50 बजे दिल्ली से पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशन भवन का शिलान्यास किया जाएगा। अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधि के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। आपको बतादें कि पूरे भारत में 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने की योजना है। जिसमें प्रथम चरण में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जा रहा है। इसी के तहत मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन में शामिल किया गया है। जयनगर सीमावर्ती रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत रेलवे स्टेशन में शामिल करते हुए स्टेशन भवन समेत अन्य विकास कार्यों के लिए 17.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अमृत भारत योजना में शामिल रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी है। नये स्टेशन भवन का निर्माण,पैदल उपरगामी पुल,सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार, साइनेजेज, पीपी शोल्डल,हाई माक्स लाईट एवं डिजिटल घङी शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर जयनगर समेत सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।