गया- 12 जनवरी। गुरुवार को कोच बस स्टैंड के पास संचालित मगध नर्सिंग होम को सिविल सर्जन के आदेश के बाद सील कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सिविल सर्जन के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं एसआई कुमार के सामने मगध नर्सिंग होम को सील किया गया।
बता दें कि 2 महीने पूर्व मगध नर्सिंग होम में एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गया था । जिसके बाद महिला के परिजनों के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था । मामला सिविल सर्जन के संज्ञान में आने के बाद सिविल सर्जन ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश चिकित्सा प्रभारी को दिया था परंतु चिकित्सक एवं नर्सिंग होम संचालक तत्काल बोर्ड को हटाकर गुपचुप तरीके से नर्सिंग होम चला रहे थे जिसके बाद पुनः सिविल सर्जन के द्वारा नर्सिंग होम को सील करने का आदेश जारी किया गया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के वक्त भी नर्सिंग होम में थे मरीज भर्ती जिस वक्त नर्सिंग होम को सील किया जा रहा था उस वक्त भी नर्सिंग होम में एक महिला संजू देवी पति अनिल चौधरी ददरेज एडमिट थी जिसका बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था जिसे तत्काल एंबुलेंस के द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया ।
नर्सिंग होम सिल करते वक्त संचालक से रजिस्ट्रेशन की मांग की गई परंतु उन्होंने कोई भी कागजात नहीं दिखाया वही मकान मालिक के द्वारा बताया गया कि उन्होंने मकान गया के चिकित्सक डॉ राजेश भदानी को किराए पर दिया है परंतु जब उनसे बात की गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि उनके नाम से कहीं भी कोई नर्सिंग होम नहीं चलता है।
