
BIHAR:- शाहिद बने युवा कांग्रेस मधुबनी के अध्यक्ष, कहा- युवा साथियों को साथ लेकर करेंगे काम, पार्टी को लोस चुनाव-2024 में मिलेगा फायदा
मधुबनी- 24 दिसंबर। युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव का परिणाम घोषित हो गया। जिसमें एनएसयुआई से राजनीति का आगाज़ करने वाले वर्तमान में युवा कांग्रेस के सक्रीय नेता एवं बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी मो. शाहिद हुसैन ने जिला में सर्वाधिक वोट लाकर युवा कांग्रेस मधुबनी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।
शाहिद हुसैन ने कांगेस पार्टी में अपनी सक्रीय राजनीति के कारण यह मौकाम हासिल किया है। शाहिद ने कांगेस पार्टी में अपना गुरू पुर्व केन्द्रीय मंत्री डा. शकील अहमद को बताते हुए कहा कि उन्ही से मैंने राजनीति में आगे बढ़ना सिखा है। उन्होने कहा कि मधुबनी में युवा कांग्रेस को मजबुत बनाने में पार्टी के सभी युवा साथियों को साथ लेकर काम करेंगे, ताकि पार्टी को आने लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा मिल सके।
इधर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर निर्वाचित होने पर मो. शाहिद हुसैन को मुबारकबाद देने वालों में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा,मो. अमानुल्लाह खान,निलनी रंजन झा रूपन,साबिर हुसैन मस्तान,मो.सनाउल्लाह,विमल चौधरी,ललन झा,विमल यादव,मो. इमरान, सआदत हसन मिन्टू, पूर्व मुखिया अब्दुल खालिक,प्रो.अबरार काजमी,मो. मनजर,मो.मसीउल्लाह,मो. सैफुल्लाह, सिराजुद्दीन, मो.कुर्बान,मो. सब्बन,मो. नुरूल आदि शामिल हैं।



