
BIHAR:- शराब से हुई मौत पर, पुलिस कर रहीं जांच, परिजनों ने लाश देने से किया इनकार
बगहा- 30 दिसम्बर।बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत के पीपरा धिरौली वार्ड नम्बर 15 निवासी हीरालाल राम की गुरूवार की शाम मौत हो गई। हीरालाल राम की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजन के अनुसार उनकी तबीयत सुबह से ही खराब थी जिसकी स्थानीय स्तर पर इलाज कराई जा रही थी। तबीयत बिगड़ने लगा तो परिजन बगहा ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हीरालाल राम की मौत हो गयी। मौत के बाद आसपास में विभिन्न प्रकार की अफवाह उड़ने लगी। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि शराब की सेवन से हीरालाल की मौत हो गई है।
मामले की सूचना पर रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम तथा लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार अपने पुलिसिया दल बल के साथ शुक्रवार की सुबह पिपरा धिरौली गांव में पहुंचे तथा मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे। इस बीच बगहा अनुमंडल अधिकारी के तरफ से नियुक्त मजिस्ट्रेट बगहा दो कृषि पदाधिकारी राजकुमार भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने अपने स्तर से परिजनों से पूछताछ की। मृतक की पत्नी, भाई व चाचा ने स्पष्ट बताया कि शराब का मामला नहीं है, उसकी तबीयत खराब थी और इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई। मजिस्ट्रेट के द्वारा शव की पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो परिजनों ने साफ इंकार कर दिया।
रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि मामले की सूचना पर मैं स्वयं जांच के लिए आया तथा परिजनों सहित आसपास के सूत्रों से जानकारी हासिल किया। मृतक के भाई, पत्नी तथा चाचा ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इंकार कर दिया।



