BIHAR:- विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पटना- 06 जून। बिहार विधान परिषद के सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन उम्मीदवारों मुन्नी रजक,युवा नेता कारी शोएब और अशोक पांडे ने नामांकन किया। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे। विधानसभा पहुंचकर इन सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
विधान परिषद के लिए राजद से उम्मीदवार बनाई गई मुन्नी रजक एक साधारण और पुरानी कार्यकर्ता रही हैं। मुन्नी रजक पेशे से कपड़े धोने का काम करती हैं। बताया रहा है कि लालू प्रसाद यादव जब रांची रिम्स में अपना इलाज करा रहे थे तब भी मुन्नी रजक वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात कर लेती थीं।
पार्टी की एक साधारण कार्यकर्ता को लालू यादव ने जब विधान परिषद भेजने का फैसला किया तो हर तरफ इसकी खूब चर्चा हुई। खुद को विधान परिषद भेजे जाने से पहले मुन्नी देवी का एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सदन में पहुंचकर धोबिया पाठ से सबक सिखाने वाली बात कही थी।कपड़ा धोते हुए मुन्नी रजक यह बता रही थीं कि जब वह सदन में पहुंचेंगी तो जिस अंदाज में कपड़े धोती हैं उसी अंदाज में भाजपा को भी पटखनी देंगी।



