पटना/डेहरी आन सोन- 30 अप्रैल। रोहतास जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप एनएच-2 पर पुलिस ने शनिवार को एक कार से 146 किलो गांजा बरामद किया है।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डेहरी की तरफ से कुछ तस्कर कार से भारी मात्रा में गांजा लेकर एनएच दो के रास्ते वाराणसी ले कर जाने की फिराक में हैं। सूचना पर महरनियां प्लांट के समीप घेराबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान डेहरी की तरफ से बोलेनो कार पर कुछ लोग आते दिखे।
पुलिस के रोकने पर कार सवार तेजी से भागने लगे। भागने के क्रम में कार खैरा गांव के समीप डिवाइडर से टकराकर खड़ी हो गई। मौके का फायदा उठा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने जांच के क्रम में कार की डिक्की से 10 बड़ा बंडल तथा पांच छोटे बंडल में कुल 146 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त गाड़ी के आधार पर तस्करों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।