बिहार

BIHAR:- रेलखंड दोहरीकरण के कारण बरौनी जंक्शन की नौ ट्रेन कैंसिल, 12 का मार्ग परिवर्तन

बेगूसराय- 26 सितम्बर। बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण पहुंच गया है। सोनपुर मंडल के बछवाड़ा और हाजीपुर के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना से संबंधित अंतिम चरण के कार्य को लेकर सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के बीच 27 से 29 सितम्बर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है।

26HREG396 रेलखंड दोहरीकरण के कारण बरौनी जंक्शन की नौ ट्रेन कैंसिल, 12 का मार्ग परिवर्तन

बेगूसराय, 26 सितम्बर (हि.स.)।बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण पहुंच गया है। सोनपुर मंडल के बछवाड़ा और हाजीपुर के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना से संबंधित अंतिम चरण के कार्य को लेकर सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के बीच 27 से 29 सितम्बर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है।

यह कार्य समाप्त होने के बाद जल्द ही सीआरएस का इंस्पेक्शन होगा तथा इसके बाद इस दोहरी रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रूट पर ट्रेनों के परिचालन में होने वाले विलंब की समस्या समाप्त हो जाएगी तथा रूट क्लियर रहेगा। अंतिम चरण के कार्य को लेकर 03284 पटना-बरौनी पैसेंजर का आंशिक समापन 27 सितम्बर को चकमकरंद में तथा 28 सितम्बर को हाजीपुर में किया जाएगा। 03283 बरौनी-पटना पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ 27 सितम्बर को चकमकरंद से तथा 28 सितम्बर को हाजीपुर से किया जाएगा।

03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन 27 से 29 सितम्बर तक, 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर 27 एवं 28 को, 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर ट्रेन 27 एवं 28 को, 03295 बरौनी-पटना पैसेंजर 28 एवं 29 को, 03379 बरौनी-पटना पैसेंजर 28 को, 05236 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर एवं 05235 बरौनी-सोनपुर पैसेंजर 28 को, 05234 समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर एवं 05233 बरौनी- समस्तीपुर पैसेंजर 28 को रद्द रहेगा।

जबकि, 27 एवं 28 सितम्बर को बनमनखी से खुलने वाली 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस, 27 सितम्बर को किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस का, 27 सितम्बर को कामाख्या से खुलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 27 सितम्बर को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 27 सितम्बर को नहरलुगान से खुलने वाली 22411 नहरलुगान-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते तथा 27 एवं 28 सितम्बर को बलिया से खुलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते किया जाएगा।

इसी प्रकार 27 सितम्बर को आजमगढ़ से खुलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस एवं 27 सितम्बर को अमृतसर से खुलने वाली 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, 28 सितम्बर को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 13206 पाटलिपुत्र सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन पटना-मोकामा-न्यू बरौनी, 28 सितम्बर को गोरखपुर से खुलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते, 27 सितम्बर को अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते तथा 27 सितम्बर को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन न्यू बरौनी-मोकामा-पटना-दानापुर के रास्ते किया जाएगा।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button