
BIHAR:- रानीगंज के BDO और लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, योजना की स्वीकृति के नाम पर उपप्रमुख से 10 प्रतिशत की ले रहे थे रिश्वत, निगरानी की कार्रवाई
अररिया- 21 मई। जिले के रानीगंज प्रखंड में स्पेशल विजलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात रानीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितम कुमार चौहान और लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई प्रखंड उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू सिंह की शिकायत के आधार पर की गई।
10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। बीडीओ और अकाउंटेंट को निगरानी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीडीओ रितम कुमार चौहान और लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार उप प्रमुख कलानंद सिंह ने निगरानी विभाग को शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 लाख रुपये की सरकारी योजना के तहत भुगतान स्वीकृति के लिए BDO रितम कुमार चौहान की ओर से 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. शिकायत के सत्यापन के बाद, निगरानी विभाग की टीम ने डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में एक जाल बिछाया।
उप प्रमुख को बीडीओ से फोन पर बात करने और रिश्वत की रकम सौंपने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने राशि अपने सहायक लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को सौंपने के लिए कहा. जैसे ही रिश्वत की रकम लेखापाल से होते हुए बीडीओ तक पहुंची। निगरानी की टीम ने दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर पटना पहुंची। इस कार्रवाई से रानीगंज प्रखंड कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में लोग बीडीओ के आवास के बाहर जमा हो गए. निगरानी की टीम ने देर रात तक बीडीओ के आवास पर अन्य शिकायतों के आधार पर छापेमारी जारी रखी।
निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से की गई.