पटना- 19 जनवरी। बिहार नेत्र ज्योति अभियान को लेकर पटना में अपर मुख्य सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में सदर अस्पताल मधुबनी के नेत्र विभाग के कार्यों की सराहना की गई। प्रदेश के सदर अस्पताल मधुबनी एवं सदर अस्पताल बक्सर का कार्य संतोषजनक पाया गया।
मालूम हो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मधुबनी से एसीएमओ डा.आरके सिंह एवं नेत्र सर्जन डा. आकांक्षा ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर मधुबनी एवं बक्सर सदर अस्पताल के नेत्र विभाग के कार्यों की सराहना की गई। उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश के आलोक में राज्य में एक लाख मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना है। इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी।
मालूम हो कि जनवरी 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक जिले में रिकार्ड 482 मोतियाबिंद का ऑपरेशन सदर अस्पताल मधुबनी के नेत्र विभाग में किया गया है। मोतियाबिंद के आपरेशन में फरवरी माह में तेजी लाने को लेकर होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।