
BIHAR:- राज्यस्तरीय अवार्ड सूची में मधुबनी सदर अस्पताल का नाम नही
मधुबनी- 26 मार्च। जिला स्वास्थ्य विभाग भले ही भवन का रंग रोगन कराकर अपनी पीठ थपथपा रही है। परंतू वास्तविकता इससे पूरी तरह उलट है। इसका उदाहरण है, राज्य की ओर से कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कृत होने वाले अस्पतालों की सूची सदर अस्पताल मधुबनी का नाम नही है। कायाकल्प अंतर्गत राज्यस्तरीय अवार्ड कमिटी ने 2022-23 में तीन श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत किया। जिसमें राज्य के 10 जिला अस्पताल, 61 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 2 इको फ्रेंडली अस्पताल को पुरस्कृत किया गया। लेकिन हैरत की बात यह है कि इसमें से मधुबनी जिला का नाम नही है। जबकि इस पुरस्कार के लिए बैठक, निरीक्षण आदि का लगातार सिलसिला चला रहा है। यहां तक की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए राशि खर्च कर सफाई,गार्डन,खिडकी की मरम्मती सहित कई कार्य किए गए, जो सभी नाकाफी थे।
क्या है कायाकल्प योजना—
मालूम हो कि कायाकल्प का मूल उद्देश्य यह है कि स्वच्छता को अपने जीवन में एक अंग के रूप में महत्वपूर्ण बनाया जाए। जो लोगों को स्वस्थ्य रहने के तौर तरीके से जीने की कला सिखाने के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों के बीच आपसी तालमेल को परस्पर बढ़ाने का काम करता है। साथ ही सार्वजनिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता के साथ ही अस्पताल परिसर के आसपास पूरी तरह अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा सुविधाओं पर फोकस किया है। जिसके तहत कुछ मुख्य सुविधाएं हाईजीनिक,बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट,रजिस्ट्रेशन काउंटर,हॉस्पिटल इंफेक्शन प्रिवेंशन मैनेजमेंट रिकॉर्ड कीपिंग,मेडिसन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम,मरीजों से स्टाफ का व्यवहार,स्पोर्ट सर्विस अन्य हैं। जिस पर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना होता है।



