BIHAR:- मौलाना फिरोज के मामले को लेकर नेताप्रतिपक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात, आरोपी पुलिस पदाधिकारी पर हो सकती है कार्रवाई

पटना- 05 फरवरी। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि राज्यपाल महोदय से मिलकर बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था के साथ-साथ मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के कटैया में मस्जिद के इमाम मो. फिरोज की पुलिस द्वारा थाने में ले जाकर अंदरूनी पार्ट सहित पुरे शरीर में पिटाई के मामले को लेकर ज्ञापन दिया हूं। राज्यपाल महोदय को प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति से अवगत कराया हूं।


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन हत्या,गोलीबारी,बलात्कार,लूट,चोरी,छिनतई एवं रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएं हो रही हैं। शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है। प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही है। पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। विशेषरूप से मुसलमानों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है। खुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे है। राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज ठहरा रहे है। प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है। उन्होने बताया कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के कटैया में मस्जिद के इमाम मो. फिरोज की पुलिस द्वारा थाने में ले जाकर अंदरूनी पार्ट सहित पुरे शरीर में पिटाई के मामले को लेकर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल से फरियाद की है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था से मुख्यमंत्री बेखबर है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!