BIHAR:- मोबाइल दारोगा के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी, मिले 80 हजार कैश, 08 ATM, एलआईसी और बैंक एकाउंट, एक करोड़ 36 लाख रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज

किशनगंज- 28 अप्रैल। परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक (आरटीओ) विकास कुमार के निजी आवास पर पटना से शुक्रवार को आयी निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। आरटीओ पर आय से अधिक सम्पति के मामले में छापेमारी हुई है। शहर के हलीम चौक स्थित उनके आवास के अलावा उनके कार्यालय, लखीसराय में उनके पैतृक आवास, देवघर में फ्लैट में भी टीम ने छापेमारी की है। किशनगंज में उनके आवास पर छापेमारी में 80 हजार रुपये कैश, 8 एटीएम कार्ड बरामद, कई बैंक खाते, एलआईसी के बॉन्ड बरामद किए गये है।

मोबाइल दारोगा विकास कुमार के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। उसके बाद जांच में उनके खिलाफ एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला बना। इसके लिए निगरानी ने थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया। उसके आलोक में न्यायालय से वारंट निर्गत कर शुक्रवार को एक साथ पांच जगहों पर तलाशी लिया जा रहा है।

निगरानी विभाग के डीएसपी शिव कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास कुमार प्रवर्तन अवर निरीक्षक परिवहन विभाग किशनगंज के खिलाफ निगरानी में परिवाद दिया गया था। जांच किया तो एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला बना। इसके लिए निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि उसी केस के आलोक में न्यायालय से वारंट निर्गत कर आज एक साथ पांच जगहों पर तलाशी ली जा रही है। इसमें लखीसराय में पैतृक आवास में दो जगह, देवघर में फ्लैट, किशनगंज में उनका किराया का मकान व उनके कार्यालय में तलाशी ली जा रही है। यहां 80 हजार कैश, 08 एटीएम कार्ड, एलआईसी और बैंक एकाउंट मिले है। आगे अनुसंधान किया जा रहा है। टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, शिव कुमार साह, इंस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल, संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अविनाश झा, अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार दिनकर व सिपाही सुजीत कुमार शामिल हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!