मोतिहारी-19 जुलाई। जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र मे मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि सुबह दो बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने जिले के नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन मुख्य बाजार स्थित भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड कम्पनी के ऑफिस से 10 लाख रुपये लूट लिए।
कंपनी के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वे अपने ऑफिस खोले ही थे,कि उसी समय दो लोग आए। तथा उनके कनपट्टी पर पिस्तौल लगा दिया और ऑफिस के लॉकर में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपया लूटकर भाग निकले।शाखा प्रबंधक ने बताया कि उक्त राशि सोमवार को हुए कलेक्शन की थी,जिसे अपराधियों ने लूट लिया। लूटकांड की सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी एवं स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिकरहना के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि आशंका यह भी जतायी जा रही है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल की भागे होगे।