पूर्वी चंपारण- 03 सितंबर। जिले के पीपराकोठी थाना पुलिस ने वाहन ढोने वाली एक कंटेनर लाॅरी ट्रक से 132 पेटी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करते हुए शराब तस्करी के एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है।बरामद शराब कंटेनर लाॅरी ट्रक पर लदी 8 नई अल्टो कारों के अंदर छिपाकर रखी गई थी।पकड़े गये विदेशी शराब की कीमत 20 लाख रूपये से ज्यादा आंकी गई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा से नई गाड़ी लेकर सिलीगुड़ी जा रही एक कंटेनर लाॅरी पर लदी गाड़ियो के अंदर शराब की बड़ी खेप जा रही है।सूचना के आलोक में सदर 2 डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में पीपराकोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व थाना की पुलिस टीम ने NH 27 पर चौकसी बरतनी शुरू की। इसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही N 01N 4953 नंबर की इस कंटेनर लाॅरी की घेराबंदी कर रोका और जांच शुरू की तो कंटेनर पर लदी 8 नई ऑल्टो कार के अंदर छिपा कर रखी विदेशी शराब की 132 पेटियां बरामद की गई।
बरामद शराब में रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की -1170 लीटर,कार्ल्स बर्ग प्रीमीयम बीयर 19.8 Litre कुल-1189 लीटर 800 मि०ली० अंग्रेजी शराब शामिल है। मौके से पुलिस ने कंटेनर चालक मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया कोठी चाँद केवारी निवासी नरेश राम को गिरफ्तार किया है,जिसने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप हरियाणा लेकर आ रहा था,जिसे मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में उतारना था। इसके बाद नई आल्टो वाहन लदी कंटेनर को लेकर सिलीगुड़ी जाना था।वाहन चालक ने शराब तस्कर गिरोह के कई सदस्यो के नामो का खुलासा किया है।जिसके विरूद्ध पुलिस कारवाई में जुटी है।
