
BIHAR:- मुजफ्फरपुर में 3 दिनों से लापता युवक का डेड बॉडी नहर से बरामद
मुज़फ़्फ़रपुर- 07 अप्रैल। जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के ठीकापाही के समीप नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। उक्त युवक का शव तीन दिनों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है। मृतक 22 वर्षीय हिमांशु कुमार बरूआरी गांव निवासी स्वर्गीय गौतम कुमार सिंह का बेटा था। वह नहर में नहाने गया था। नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया था। जिसके कारण डूबकर उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर ढूंढ रही थी, लेकिन गुरुवार की देर शाम तक शव नहीं मिला था।
शुक्रवार को नहर में अचानक पानी में उपलाता शव बरामद हुआ।जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग प्रशासन से किया है। गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं। अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है ।