मुज़फ़्फ़रपुर- 07 अप्रैल। उत्तर बिहार में मौसम में गर्मी बढ़ते ही सैकड़ों बच्चों को काल के गाल में समा देने वाला चर्चित बीमारी चमकी बुखार ने फिर से एक बार अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के आंकड़ों की माने तो अब तक 7 बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं। जिसमें से आधा दर्जन बच्चे मुजफ्फरपुर तो एक बच्चा मोतिहारी का रहने वाला था।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को पहला केस चमकी बुखार का इस वर्ष आया था। तब से अब तक दिन प्रतिदिन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है जिसने एक बार फिर आम जनों की चिंता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा चमकी को धमकी स्लोगन के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लगातार सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को चमकी बुखार से जागरूक करने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं, जिसका असर भी हुआ है। बीते वर्षो की अपेक्षा अबतक आंकड़े कम देखने को मिले है लेकिन जिस तरह से दिन-प्रतिदिन मौसम की बेरुखी बढ़ती जा रही है। प्रचंड धूप ने अपना रौद्र रूप ले रखा है उसे से आने वाले समय में सभी परिवार को अपने बच्चों को ज्यादा केयर करने की जरूरत है।
इस बीमारी का शिकार आपका बच्चा भी ना हो जाए इसलिए जरूरत है कि अपने मासूम को इस बदलते मौसम में अच्छे से देखभाल करे। बदलते मौसम में सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत होती है तो बिना किसी देरी के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाए और डॉक्टरों से उचित परामर्श लेकर इलाज अवश्य करें। शुक्रवार को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा आंकड़ा जारी किया गया है। आंकड़े के अनुसार अब तक 7 बच्चे इस बीमारी के शिकार होकर भर्ती हुए थे। अच्छी बात यह है कि सभी ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं।