
BIHAR:- मुखिया से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय- 02 मार्च। बेगूसराय पुलिस ने वीरपुर प्रखंड स्थित वभनगामा पंचायत के मुखिया से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गुरुवार की देर शाम यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।
एसपी ने बताया कि एक मार्च को वभनगामा पंचायत के मुखिया मो. मोख्तार वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कहा था कि एक अंजान नम्बर 6209120393 से धमकी देते हुए लाल सलाम बोल कर रंगदारी मांगा गया था। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो 24 घंटे के अंदर जान से मार देंगे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसमें वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुए अपराधी सरौंजा निवासी मो. नौशाद को मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मुखिया बहुत पैसा कमा रहा था, इसलिए नक्सली के नाम पर पैसा रंगदारी के रूप में लेने के लिए षडयंत्र मेरे द्वारा रचा गया था।



