
BIHAR:- मुंगेर में गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
मुंगेर- 13 जुलाई। बिहार के मुंगेर में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना मुंगेर किला अंदर स्थित बबुआ गंगा घाट की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गंगा से बरामद कर लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक पूरब सराय ओपी क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी विजय राम का बेटा सोनू कुमार और पालो मंडल का बेटा आदित्य कुमार अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए मुंगेर किला के अंदर बबुआ गंगा घाट गए था। नहाने के क्रम में गहराई का सही अंदाजा नहीं मिलने के कारण सोनू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। सोनू को डूबता देख आदित्य उसे बचाने गया लेकिन वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबते देख अन्य तीनों दोस्त मौके से फरार हो गए। जबतक लोग दोनों को बचा पाते वे पानी में पूरी तरह से डूब चुके थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से भारी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गंगा से बरामद कर लिया। पुलिस उन तीन दोस्तों को तलाश कर रही है जो दोनों को डूबता देख फरार हो गए थे।



