
BIHAR:- महिला थाना में घूस का वीडियो वायरल होने के बाद मोबाइल इंट्री पर लगी रोक
अररिया- 02 नवम्बर।अररिया महिला थाना की एक पुलिस अधिकारी का घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला थाना में मोबाइल लेकर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है और बकायदा इसका नोटिस भी महिला थाना के दीवार पर चिपका दिया गया है।जिसमे स्पष्ट रूप से लिखा है कि मोबाइल को थाना मुख्य द्वार से बाहर रखकर ही अंदर प्रवेश करे।महिला थानाध्यक्ष मेनका कुमारी ने अपने आदेश में नोटिस लिखा है कि चूंकि छोटी बच्ची एवं महिलाएं अपने निजी परेशानी लेकर आती है,जिसमे कुछ लोगों द्वारा थाना में बैठकर चुपचाप रिकार्डिंग कर लिया जाता,जो काफी खेद की बात है।महिलाएं एवं बच्ची को सुरक्षा देखते हुए मोबाइल को बाहर रखे।आदेश में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में थाना होने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि महिला थाना कांड संख्या 39/2020 की अनुसंधानकर्ता महिला पुलिस पदाधिकारी सबिता गुप्ता द्वारा एक पक्ष से पांच हजार रुपैये बतौर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था,जिससे महिला थाना की जमकर किरकिरी हुई थी और ऐसा माना जा रहा है कि उसी वीडियो वायरल के बाद इस तरह का आदेश निकाला गया है।
महिला थाना में पदस्थापित एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापे जाने के शर्त पर बताया कि कुछेक पुलिस अधिकारी और एक सिपाही पूरे थाना को बदनाम कर रखा है।मामले को लेकर शिकायतकर्ता का समय पर केस दर्ज नहीं किया जाता है और लेनदेन का खेल खुलेआम किया जाता है।बकायदा उंन्होने दावा किया कि यदि सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाला जाय तो कई अधिकारियों और जवांनों के करतूत की कलई खुल जायेगी।
मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि चूंकि महिला थाना में शिकायत लेकर आने वालों की अपनी समस्या होती है और कई मामले पॉस्को और नाबालिग से जुड़े मामले रहते हैं।जिसका वीडियो नियमतः लेना गलत है और कई बार इस तरह के कृत्य मोबाइल लेकर जाने वाले कर देते हैं,जिसके कारण इस तरह के आदेश को निकाला गया है।



