
BIHAR:- मधेपुरा से पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत
मधेपुरा- 14 जून। मधेपुरा से पंजाब जा रहे मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से 30 लोगों के घायल हो गए। बताया जाता है कि इस बस में करीब 80 से 85 मजदूर सवार थे।
मृतकों में चार लोगों की पहचान हुई है। इसमें से तीन मधेपुरा जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही पंचायत के वार्ड नंबर चार मुसहरी टोला के रहने वाले हरदेव सदा (50), सुशील सादा (35) पूरण सादा (22) के अलावा धुरगांव निवासी एक मजदूर की मौत इस दुर्घटना में हुई है।
मधेपुरा और सिंघेश्वर प्रखंड के आसपास के इलाकों से डेढ़ सौ से अधिक मजदूर सोमवार को सिंहेश्वर पेट्रोल पंप से पंजाब जाने वाली दो बसों पर सवार थे। बस शाम 4-5 बजे के करीब खुली थी। इसी में से एक बस कुशीनगर से 20 किलोमीटर पहले एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये सभी मजदूर धान रोपने के लिए पंजाब के पटियाला जा रहे थे ।



