
BIHAR:- मधुबनी स्टेडियम के निर्माण का सपना जल्द होगा साकार, निर्माण के लिए 20 करोड़ 37 लाख की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
मधुबनी- 12 सितंबर। जिला मुख्यालय में अवस्थित पुराने स्टेडियम के खेल अवसंरचना के निर्माण कार्य हेतु एसओआर-2022 के अनुसार 2037.28 लाख (बीस करोड़ सैंतीस लाख अठ्ठाइस हजार रुपये) मात्र की तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। उक्त जानकारी राज्यपाल के आदेश से सरकार के उप सचिव निरंजन कुमार के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से हुई है। जिसके तहत इस राशि का व्यय वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना उद्व्यय के अंतर्गत भवन निर्माण विभाग के मांग संख्या-3 के अधीन योजना बजट शीर्ष-4059-लोक निर्माण कार्यों पर पूंजीगत परिव्यय-60-अन्य भवन-051-निर्माण-0106-स्टेडियम एवं खेल संरचना, विपत्र कोड-03 4059600510106 के अंतर्गत विषय शीर्ष 5301-मुख्य निर्माण कार्य में उपबंधित राशि से होगा। उक्त बजट के नियंत्री पदाधिकारी, सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार हैं। राशि की निकासी भवन निर्माण विभाग के प्राधिकृत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा संबंधित कोषागार से किया जायेगा। भवन निर्माण विभाग द्वारा कार्यान्वयन प्रतिवेदन यथासमय विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा। वित्त विभाग के संकल्प संख्या-3758 दिनांक-31 मई 2017 में निहित प्रावधान के आलोक में राशि की स्वीकृति पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।



