मधुबनी- 23 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग आदेशों के बाबजूद मधुबनी सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नही आ रहा है। मरीजों परिजनों को मरीज को ले जाने के लिए स्टेचर और स्वास्थ्य कर्मी नही मिल रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के रवैया से तंग आकर मरीज के परिजन भीषण गर्मी में मरीज को अपने गोद में उठकर ले जाने पर मजबूर हैं।
इतना ही नही, बल्कि भीषण गर्मी में अस्पताल परिसर में ठंडा पानी पीने की व्यवस्था नही है। अस्पताल परिसर में ठंडा पानी पीने के लिए एक्वा कैंट जरूर लगा है, परंतू महिनों से खराब पड़ा हुआ है। उसे अस्पताल प्रषासन ठीक नही करा रहा है। दुसरी तरफ देखा जाय तो एक ही बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जाता है और बेड पर चादर तक नहीं होती है। सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाले गंभीर मरीजों को व्हील चेयर तक मुहैया नही की जाती है। राजनगर स्थित सिमरी गाँव निवासी शिव कुमार पासवान ने अपने गंभीर रूप से बीमार अपनी विवाहिता पुत्री आरती देवी को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड करवाने गोद में उठाकर ले जा रहे थे। पुछे जाने पर बताया कि उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि जैसे भी जांच कराने लेकर जोओ,वो मेरा काम नहीं है। अब सवाल उठता है कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कर रखा है, तो फिर अस्पताल प्रषासन लापरवाह क्यूं बना हुआ है। अगर अस्पताल प्रषासन की सुविधा पर बात की जाती है, तो वह बताते हैं कि जल्द हर असुविधा को दुर कर लिया जाएगा।