मधुबनी- 01 जुलाई। नगर भवन में मंगलवार को नवनियुक्त सिपाहियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर कुल 465 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिनमें 238 महिला सिपाही एवं 227 पुरुष सिपाही शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी सिपाहियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज और संविधान के प्रति कर्तव्य है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी सिपाहियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नए सिपाही पुलिस बल की रीढ़ होते हैं और इनसे जनता को बहुत अपेक्षाएं होती हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पदाधिकारी, तथा नवनियुक्त सिपाहियों के परिजन भी उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर नवचयनित सिपाहियों के चेहरे पर गर्व और उत्साह देखने को मिला। सभी ने अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने की शपथ ली।
