
BIHAR:- मधुबनी में होली पर कोहराम, तालाब में होली का रंग धोने गई चार युवतियों की डुबने से मौत
मधुबनी- 14 मार्च। बेनीपट्टी अंचल के परजुआर गांव के दहिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दहिला गांव के तीन कोनमा तालाब में होली का रंग धोने गयी चार युवतियों की मौत डूबने से हो गयी है। घटना को लेकर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि परजुआर के दहिला गांव के श्रीकांत राय की 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, 25 वर्षीय चंदा, सिया शरण राय की पुत्री अनु कुमारी और कम्फु राय की पुत्री लाखन कुमारी होली खेलकर स्नान करने के इरादे से गांव के ही तीन कोनमा के निकट जेसीबी से खुदे गढ्ढे नुमा तालाब में गया। जहां चारों अचानक गढ्ढे के गहराई भागों में लुढ़क गया। युवतियों को पानी मे लुढ़कते गांव का ही एक बच्चा देख लिया, जिसके बाद बच्चा हो हल्ला करते हुए गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जहां गांव में कोहराम मच गया, वही ग्रामीण और परिजन दौड़े दौड़े तालाब किनारे पहुँच युवतियों को पानी से बाहर निकाला, हालांकि, तबतक चारो युवतियों की मौत पानी में डूबने से हो गयी थी।
उधर, एक साथ चार युवतियों के डूबने की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर परिजनों से बात की और शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
उधर, घटना की सूचना पर भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर भी मौके पर पहुँच कर घटना पर दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए अविलंब मुआवजा दिलाने को कहा।
मालुम हो कि काजल दो बहन और एक भाई थी। घटना को लेकर गांव सहित आसपास के इलाकों में होली का उत्सवी माहौल ही खत्म हो गया।