
BIHAR:- मधुबनी में वज्रपात से छह की मौत, कई जख्मी
मधुबनी- 11 जुलाई। जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। जिसमें फुलपरास थाना क्षेत्र में तीन,बाबूबरही थाना क्षेत्र में दो एवं नरहिया थाना क्षेत्र में एक लोग शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा पंचायत के बथनाहा गांव में वज्रपात से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 लोग जख्मी हो गये। मृतक में भड़हा गांव निवासी 70 वर्षीय मुकीन नदाफ, 45 वर्षीय आशिया खातून एवं बथनाहा निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अलाउद्दीन शामिल हैं। वहीं घायलों तीन की हालत गंभीर है। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार को धान रोपनी में मजदूरी के लिए खेत गए थे। जहां तेज बारिश के बीच सभी अपने-अपने घर को वापस हो रहे थे, इसी बीच अचानक ब्रजपत होने गला। जहां ब्रजपात के चपेट में आने से भड़हा गांव निवासी मुकीन नदाफ एवं आशिया खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि गांव के तेतरी खातून,मकीना खातून,समीना खातून,उम्मीदा खातून,शंभू पंडित,समीरा खातून एवं गुलशन खातून झुलस कर जख्मी हो गई। बथनाहा गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन,रमकुमारी देवी,सुदामा देवी,राजकुमारी देवी एवं दुखी झुलस कर गंभीर तौर पर जख्मी हो गयी। जिसमें मोहम्मद अलाउद्दीन की इलाज के लिए दरभंगा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। सुदामा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज खुटौना पीएससी में किया गया। तथा स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तीन जख्मी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। वहीं दुसरी ओर बाबूबरही थाना क्षेत्र डुमराही गांव निवासी बैधनाथ मंडल की 35 वर्षीय बहन संगिता देवी एवं बेलदौवरा गांव निवासी सुरेंद्र राम की 38 वर्षीय मंजू देवी शामिल है। इधर नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के एक किसान की खेत का आर बनाने के क्रममें गुरुवार को वज्रपात से मौत हो गई। जिसकी पहचान 32 वर्षीय विजय कुमार मंडल के तौर पर हुई है। शव को स्थानीय थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों घटना कहीं शौंच और कहीं धान रोपनी के क्रममें हुई। इधर जिला आपदा पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि सीओ और एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजन को सरकारी के ओर से चार-चार लाख की सहायता दी जाएगी। उन्होने बताया कि जिला प्रषासन लगातार ब्रजपत से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है,लोगों को उसका पालन करना चाहिए।



