
BIHAR:- मधुबनी में दिन दहाड़े शिक्षक की हत्या, सीतामढ़ी में शिक्षक पद पर थे कार्यरत
मधुबनी- 15 जून। नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चोक पर शनिवार को दिन दहाड़े एक 35 वर्षीय षिक्षक की चाकु मार कर हत्या कर दी गयी। तथा हत्यारा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। परंतू पुलिस ने लोगों की मदद से हत्यारा को स्टेषन के पास से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रगति नगर निवासी चिकित्सक बैजनाथ यादव के शिक्षक पूत्र कुमार आलोक रंजन को दिन दहाड़े शहर के बीचों बीच चाकू गोद दिया गया। जहां स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी हालत में आलोक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। परंतू चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक सीतामढ़ी जिसके नानपुर स्कुल में कार्यरत थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए हुए थे। आचनक आलोक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का पहला वार सीने पर लगा और दो वार पांजर पर लगा। जिससे आलोक गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते हर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुचकर घटनास्थल का जायजा लिया। तथा मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम कराकर परिजन को सौप दिया। वही हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे विकास यादव को स्टेषन चोक से गिरफ्तार कर लिया। तथा अन्य हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही रही है।
वहीं पुलिस ने हत्या स्थल कर घेर दिया है। जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम करेगी। वरीय पुलिस अधिकारी ने फॉरेंसिक टीम मुजफ्फरपुर को जांच करने का आदेश है। इधर पुलिस अधीक्षक सूषील कुमार ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पुछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।