मधुबनी- 06 दिसंबर। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ चलती ट्रेन का इंजन खुल जाने से यात्रियों के बीच अचानक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां ट्रेन के इंजन से डब्बा अलग होकर इंजन से करीब एक किलो मीटर दूर चला गया। इंजन से अलग होने के बाद भी गति से बॉगी पटरी पर दौर रही थी। सूचना मिलने पर ड्राइवर ने इंजन को रोक कर ब्रैक किया। उक्त घटना खजौली स्टेशन के 26 नम्बर गुमटी के पास हुई। जहां खजौली स्टेषन के कर्मी के साथ-साथ रेल कर्मियों ने मिलकर किसी इंजन को जोड़ा। जिसके कारण गरीब रथ एक घंटा बिलंव से दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहीं जयगनर स्टेषन से पवन एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन भी बिलंव से खुली।