
BIHAR:- मधुबनी में अपराधी हुए बेलगाम, बेनीपट्टी में 8 जून को युवक को मारी गोली, 7 जून को कलुआही थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं की फायरिंग में दो पूलिस जवान हुए थे जख्मी] लोगों में काफी दहषत का माहौल
मधुबनी- 08 जून। जिले में इन दिनों में अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। दिन हो या फिर रात, अपराधी बेलगाम होकर फारिंग कर रहे हैं। 07 जून की शाम जयनगर के दो पुलिस जवान पर शराब माफियाओं ने कलुआही थाना क्षेत्र के नरार टीचर ट्रेनिंग चोक पर फायरिंग कर दिया। जिसमें दोनों पुलिस जवान गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। जिसमें एक जनाव राहुल कुमार का इलाज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं महबुब आलम की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। इधर 08 जून को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के त्योंथगढ़ में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी युवक की पहचान बेनीपट्टी के त्योंथ निवासी विकास झा के पूत्र हरिओम झा के रूप में हुई है। जख्मी हरिओम झा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम करीब आधा दर्जन असामाजिक तत्व त्योंथ के काली स्थान में जुटे हुए थे। अपराधियों ने हरिओम झा को कालीस्थान में बुलाकर उससे कहासुनी करने लगा। इसी बीच गम्हरिया के सोनू चोधरी ने हरिओम झा के पेट में गोली मार दी। गोली युवक के पेट से बाहर निकल गयी। गोली से जख्मी युवक के साथ गए युवकों ने ग्रामीणों को आवाज दी और प्रतिकार करने लगे। इसी बीच अपराधी मौका देखकर दो बाइक को छोड़कर फरार हो गया। उधर, स्थानीय युवकों ने जख्मी युवक को बाइक पर लादकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, फायरिंग की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिवेश एवं बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। एसडीपीओ ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इधर पुलिस जवान पर हमले मामले में चार अपराधी के गिरफ्तारी की बात बताकर पुलिस अपनी उपलब्धी बता रही है। लेकिन लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुष लगाने में पुलिस पुरी तरह विफल है। मालुम हो कि मधुबनी जिले में जिस तरह से लगातार अपराधिक घटनाए हो रही है, उससे लोगों में काफी दहष्त का माहौल बन गया है।



