
BIHAR:- मधुबनी-दरभंगा में वज्रपात की चपेट में आने से 4 की मौत
मधुबनी/दरभंगा- 09 अप्रैल। बुधवार सुबह मधुबनी और दरभंगा जिले में बारिश के बीच वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें मधुबनी जिले में पिता-पुत्री समेत तीन लोग और दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में एक बुजुर्ग शामिल हैं। मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के रुद्रपुर थाना के अलपूरा गांव में गेहूं का बोझा त्रिपाल से ढकने खेत में गए 58 वर्षीय मोहम्मद जाकिर अंसारी साथ में उसकी 19 वर्षीय पुत्री आसमा खातून थे, इसी क्रम में ब्रजपात व ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही बाप बेटी की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना अरड़िया संग्राम थाना अंतर्गत पीपरोलिया गांव निवासी रमन महतो की 45 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी अपना गोरहा चिपरी ढकने गई थी कि इसी दौरान ब्रजपात व ठनका के चपेट में आ गयी। तथा उसकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। संबंधित थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्तर पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपालखेत से गेहूं उठानेके अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से जवाहर की घटनास्थल पर ही माैत हो गई। मृतक स्व. लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल थे। बारिश के दौरान वह खेत थ्रेसरिंग हुई गेहूं लाने गए थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए।