
BIHAR:- बेटी की शादी का कार्ड पहुंचाने जा रहे पिता की मौत सड़क हादसे में मौत
नवादा- 19 अप्रैल। नवादा से एक दर्दनाक खबर सामने निकल कर सामने आ रही है। जहां बेटी की शादी से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई है। पिता की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम मचा। जहां मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्यामा पचरुखी गांव के निवासी 55 वर्षीय सनही रजवार के रूप में किया गया है।
पूरा मामला बुधवार का है। जहां जिले के नरहट थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि अपने साला को शादी का कार्ड देने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जहां घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई।
12 दिन बाद होनी थी बेटी की शादी—
बताया जाता है कि 12 दिन के बाद बेटी की शादी है और शादी की कार्ड पहुंचाने के लिए ही वह बाइक से जगह-जगह जाकर लोगों को आमंत्रण दे रहे थे। वहीं बुधवार को अपने साला को कार्ड देने के लिए नरहट जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिए हैं।