
BIHAR:- बेगूसराय में हत्या व लूट करने वाले गैंग का सरगना सहित 4 गिरफ्तार
बेगूसराय- 25 जनवरी। बेगूसराय पुलिस ने हथियार के बल पर लूट, हत्या और डकैती को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है। एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनाई गई स्पेशल टीम ने इस गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा-सिकंदरपुर स्थित एक बगीचा से सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रजौड़ा निवासी अविनाश कुमार, सिकंदरपुर नीतीश कुमार, रवि शंकर कुमार तथा वीरपुर थाना क्षेत्र निवासी अमर कुमार को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने आठ जनवरी की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल के समीप मौलाना अब्दुल अहद की लूट के दौरान हत्या कर दिया था। इससे पहले इन लोगों ने पांच जनवरी को नीमाचांदपुरा रोड में मुसुक सिंह चिमनी के समीप चंदन कुमार को गोली मारकर अपाचे मोटरसाइकिल लूट लिया था। इसके साथ ही इन लोगों ने बेगूसराय न्यायालय के पेशकार के साथ भी लूटपाट किया था। गिरोह का सरगना अविनाश कुमार है तथा इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, डकैती, शराब कारोबार का मामला दर्ज है। बदमाशों के पास से एक लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, 17 गोली, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना अविनाश कुमार कुछ दिन पहले ही जेल से निकला तथा अपने गैंग के साथ ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दे रहा था। मामले का उद्भेदन करने वाले सदर डीएसपी को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी कांडों का जल्द अनुसंधान कर न्यायालय में चार्जशीट पेश करते हुए सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कराकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।



