
BIHAR:- बेगूसराय में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 1 हिरासत में
बेगूसराय, 19 फरवरी । बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में गोलीबारी और हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। बीते रात भी लोग जब महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले शंकर की बारात निकालने और शिवालयों में विवाह समारोह संपन्न कराने में लगे हुए थे तो बेखौफ अपराधियों ने एक खाद बीज व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में व्यवसायी के साथ चल रहा एक अन्य भी आंशिक रूप से घायल हो गया है। घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह की है।
बताया जा रहा है कि नागदह निवासी राम कुमार महतो अपने पड़ोसी गजेन्द्र के साथ समस्तीपुर के सिंघिया से एक मांगलिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान करीब एक बजे घर से कुछ मीटर की दूरी पर घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर राम कुमार की हत्या कर दी। गोलीबारी में रामकुमार के साथ चल रहा गजेन्द्र महतो भी घायल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल सहायक थाना की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक राम कुमार लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी चौक के समीप साइकिल और खाद बीज का दुकान चलाता था। मांगलिक समारोह शामिल होकर लौटने के दौरान अपराधियों ने जब ताबड़तोड़ गोलीबारी किया तो भोले शंकर की बारात में आतिशबाजी होने के कारण लोगों को कुछ पता नहीं चल सका। गोली मारकर अपराधियों के भाग जाने के थोड़ी देर बाद लोगों की भीड़ जुटी, लेकिन तब तक राम कुमार की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही महापौर पिंकी देवी एवं पूर्व महापौर संजय कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है। मृतक रामकुमार के साथ चल रहे गजेन्द्र को हिरासत में लिया गया है। दोनों में पहले से विवाद था, कुछ दिन पहले भी गजेन्द्र के भाई ने रामकुमार पर गोली चलाई थी।
स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बढ़ते अपराध पर कहा है कि अपराध के आगोश में दम तोड़ता, सिसकता कराह रहा है बेगूसराय। पिछले एक माह से लगातार हो रही हत्या, लूट की घटना से आम लोगों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। अपराधियों को पुलिस प्रशासन का भय नहीं है पुलिस तंत्र जनता के प्रति गैर जवाबदेह और बेलगाम है। ऐसी परिस्थिति में आम लोगों को बेगूसराय में बद से बदतर होती कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहन चिता-चिंतन करने की आवश्यकता है।



