
बिहार
BIHAR: बेगूसराय में ट्रक ने साइकिल सवार बहनों को रौंदा, 1 की मौत
बेगूसराय- 28 अक्टूबर। बेगूसराय में शुक्रवार को दौलतपुर-मालीपुर मुख्य सड़क पर हादसे में एक युवती की मौत हो गई। घटना छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के समीप की है।
मृतक युवती की पहचान बखड्डा गांव निवासी मंगलदास की पुत्री कंचन कुमारी के रूप में हुई है। वह छोटी बहन सविता कुमारी के साथ साइकिल से ननिहाल चकवा गांव गई थी। लौटने के दौरान बरदाहा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बहनों को रौंद दिया, जिसमें साइकिल पर पीछे बैठी हुई कंचन ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौत गई। उसकी बहन सविता कुमारी घायल हो गई।