
BIHAR:- बेखौफ अपराधियों का मधुबनी में तांडव, युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर की हत्या, घटना के बाद क्रोशित लोगों ने 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी रोहित यादव के घर को फूंका
मधुबनी- 18 जनवार। राजनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी-रामपट्टी मुख्य सड़क स्थित महिनाथपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की 32 वर्षीय दीपक कुमार यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। अपराधी 5 से 6 की संख्या में थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की सूचना पर राजनगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा अपराधियों का पीछा किया। परंतू काफी देर हो चुकी था और अपराधी फरार हो गए। मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय दीपक कुमार के तौर पर हुई। मौत से आक्रोशित लोगों ने 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी रोहित यादव के घर को निशाना बनाया। तथा उसके घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। वहीं मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में घंटों बवाल मचाया। मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने हालात को संभाला। वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस वहां कैंप कर रही है। समाचार लिखने जाने तक परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दिया था। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने अन्य कार्यों के साथ-साथ जमीन खरीद बिक्री का भी काम करता था। बुधवार की सुबह महीनाथपुर में खरीद की गई एक जमीन के टुकड़ा का नापी करने के सिलसिले में उसी गांव के संतोष राम से मिलने गया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे संतोष राम के घर के बाहर वह खड़ा था तभी अपराधी वहां आ पहुंचे और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपराधी गांव में दहशत फैलाने के लिए दो किलोमीटर तक फायरिंग करते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में दीपक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया। परंतू सिर, सीना एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गोली लगने के कारण पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इधर मुख्यालय एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रोहित यादव एवं उसके गैंग के लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है। रोहित एवं दीपक के बीच पुरानी रंजिश थी। पूर्व में रोहित यादव के भाई कमलेश यादव की हत्या मामले में मृतक दीपक कुमार अभियुक्त था। मृतक के परिजन का बयान आने के बाद स्थिति साफ होगी। वैसे पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफतारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।



