पटना- 12 फरवरी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तैयारी करने वाले का छात्र-छात्राओं के लिए आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। अब इनको बीपीएससी की पीटी की परीक्षा बार-बार नहीं देनी पड़ेगी।बीपीएससी अब कई मिलती-जुलती परीक्षाओं के लिए कंबाइंड पीटी परीक्षा लेगा। हालांकि, इसके लिए अलग-अलग मेरिट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट भी अलग-अलग दिया जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर को 69 कॉमन पीटी परीक्षा होगी।
आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि ई ऑप्शन को लेकर अभ्यर्थियों की मांग रही है कि उसको हटाया जाए। इसके बारे में सभी की राय ली जाएगी। उसके बाद आयोग इस पर निर्णय लिया जाएगा। आने वाले समय में बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के सेंटर को लेकर अभ्यर्थियों से ऑप्शन भी पूछेगा।
बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं पीटी की परीक्षा आज आयोजित की गई। बीपीएससी 68वीं की पीटी परीक्षा में इस बार चार लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इसके साथ पहली बार बीपीएससी निगेटिव मार्किंग के तहत पीटी की परीक्षा आयोजित किया है। इस परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च को जारी किया जाएगा। इंटरव्यू 11 अगस्त को होगा और फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर को आएगा।