BIHAR:- बिस्फी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगी: इम्तियाज नूरानी

मधुबनी- 16 फरवरी। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के ओसराही से नरसाम जाने वाली सड़क पर स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य बिस्फी विधानसभा के विकास का था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी इम्तियाज नूरानी शामिल हुए। खास तौर पर इस कार्यक्रम में बिस्फी प्रखंड के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इम्तियाज नूरानी ने कहा आज हमारा बिस्फी सबसे पिछड़ा विधानसभा में शुमार हो गया है ना ही यहां गरीबों की शिक्षा की व्यवस्था है और नही सरकारी स्वास्थ्य की व्यवस्था है। नही तो अच्छी सड़के हैं और नही युवाओं को रोजगार का कोई जरिया है। वर्षो से बिस्फी के युवा पीढ़ी एक स्टेडियम की मांग करते आ रहे हैं, मगर यहां एक से एक नेता आए और जनता से झूठा वादा करके सदन पहुंच जाते हैं। मगर नहीं वह नेता जनता की बात सदन में रख पाते हैं और नहीं वह अपना वादा याद रखते हैं। सबसे बड़ी विडंबना की बात यह है कि जब बिहार सरकार के द्वारा कोई शिक्षा की योजना पास की जाती हैं तब भी बिस्फी के जनप्रतिनिधि धार्मिक माहौल बनाकर वैसी योजना को बनने नहीं देते। इसलिए मैं बिस्फी की जनता से अपील करता हूं कि इस बार आप अपने बिस्फी के विधायक ऐसे लोगों को चुने जो आपकी बात मजबूती से सड़क से लेकर सदन तक उठाए। मैं बिस्फी के युवाओं से वादा करता हूं कि आप लोगों का अगर सहयोग कृपा रहा, तो मैं सदन पहुंचा और किसी कारण ना भी पहुंचा तो यहां के युवाओं के लिए एक स्टेडियम बनवा दूंगा। चाहे मुझे अपने निजी फंड से क्यों न बनवाना पड़े। इसके अलावा एक और बड़ी घोषणा आज बिस्फी वासियों के लिए कर रहा हूं, इसी वर्ष एक अप्रैल से बिस्फी के छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने जा रहा हूं। यह शिक्षा ऑनलाइन एप्प के माध्यम से कोचिंग दिया जाएगा। जिसमें 26 देशों के पीएचडी स्कॉलर शिक्षक मौजूद होंगे। मैं अपनी जनता से आखिर में यही कहूंगा कि याद रहे, अगर बिस्फी का कोई विकास कर सकता है, तो वह कांग्रेस पार्टी के नेता ही कर सकते हैं। इस बार विधानसभा का चुनाव बिस्फी में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!