
BIHAR:- बरौनी डेयरी के दूध सप्लाई वाहन में मिला विदेशी शराब का जखीरा
बेगूसराय- 04 फरवरी। बिहार में शराबबंदी को लागू कराने के लिए सरकार और प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। शराब के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए पटना सहित विभिन्न जगहों पर बरौनी डेयरी का पोस्टर लगाया जाता है लेकिन उसी बरौनी डेयरी के दूध वाहन पर अब दूध के बदले शराब की डिलीवरी होती है। शुक्रवार को बेगूसराय नगर थाना की पुलिस ने एक सौ कार्टून से अधिक विदेशी शराब लोड बरौनी डेयरी (सुधा डेयरी) का दूध वाहन बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नगर क्षेत्र के हरर्ख मोहल्ले में एक खेत के समीप बरौनी डेयरी का उत्पाद सप्लाई करने वाले दूध वाहन से शराब अनलोड कर दूसरे जगह ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शराब लोड वाहन को जब्त कर लिया। इस दौरान दो युवकों को भी अपाचे बाइक के साथ हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर शराब माफिया और इस मामले से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इधर दूध सप्लाई करने वाले कैरेट में शराब की बोतल पाए जाने से लोग कारोबार के तरीके में बदलाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।



