BIHAR:- फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार सावन समेत तीन भेजे गये जेल

अररिया- 27जुलाई। फारबिसगंज थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल भेजे गए एक आरोपी सावन कुमार साह जिन्होंने फेसबुक पर एक लड़की को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था जिसको लेकर पीड़िता के द्वारा 13 जून 2022 को फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-616/22 दर्ज किया गया था।आरोपी युवक ने लड़की की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था,जिसको लेकर पुलिस को इनकी तलाश थी।आरोपी युवक सावन कुमार साह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज वार्ड संख्या-चार के रहने वाले है।

प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामदगी मामले में फरार चल रहे फुलवरिया हाट वार्ड संख्या छह के रहने वाले बंटी उर्फ शहाबुद्दीन को थाना कांड संख्या-136/22 दिनांक-05 फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया।लॉटरी टिकट बरामदगी मामले में नामजद अभियुक्त बंटी उर्फ शहाबुद्दीन को पुलिस तलाश कर रही थी।पुलिस ने मंगलवार 26 जुलाई को हुए मारपीट मामले में महिला का सर फोड़ देने के मामले में दर्ज कांड संख्या-782/22 में कमता मुसहरी के रहने वाले घनश्याम ऋषिदेव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!