
बिहार
BIHAR:- फारबिसगंज में बम विस्फोट, 14 वर्षीय बच्चा झुलसा ,जाँच में जुटी पुलिस
अररिया- 08 मई । फारबिसगंज के दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 स्थित एक आवासीय परिसर में देसी बम ब्लास्ट होने से एक 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल। घायल बालक का नाम मोहम्मद मुनाजिर पिता मोहम्मद अलीमुद्दीन बताया जाता है। घटनास्थल पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। देसी बम कहां से लाया गया था और बच्चा के हाथ में कैसे पहुंचा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद है। बताया जाता है कि अचानक काफी तेज आवाज हुई और लोगों में अफरातफरी मच गया। ब्लास्ट में बालक का बायां हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.