बगहा- 04 जनवरी। बगहा नगर थाना के एक सिपाही फर्जी उत्पाद विभाग की टीम बनाकर बगहा के जीतपुर गांव में शराब छापेमारी करने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने सिपाही को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की है। ग्रामीणों ने पिटाई के दौरान इसका वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद बगहा पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिलने पर सिपाही को निलंबित कर दिया है।
पकड़ा गया सिपाही बिहार पुलिस का जवान भानु प्रताप सिंह हैं, जो फिलहाल बजरा टीम में तैनात है। पूर्व में इसकी तैनाती बगहा थाना में की गई थी।ग्रामीणों के अनुसार छापेमारी के दौरान ग्रामीण धनंजय कुमार के साथ मारपीट के बाद ग्रामीण भड़क गए। वहीं उत्पाद विभाग से जानकारी हासिल करने पर टीम को फर्जी बताया गया।
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जवानों को रस्सी में बांधकर पिटाई की और बगहा थाना पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि छापेमारी के नाम पर पुलिस के जवान स्थानीय युवकों के साथ मिलकर अवैध वसूली कर रहे हैं।