
BIHAR:-फर्जीवाड़ा में डेल्हीवेरी कंपनी का कर्मी गिरफ्तार
बेतिया- 21 जनवरी। फर्जीवाड़ा के आरोप में डेल्हीवेरी कुरियर कंपनी के एक कर्मी को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मी की पहचान हरदिया गांव निवासी आशीष तिवारी के रूप में हुई है।
गिरफ़्तार कर्मी आर्डर पर आने वाले कुरियर के सामानों के डब्बे से सामान को बदलकर डुप्लीकेट सामान रख देता था। मामले में कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में उसने बताया है कि उसका कार्यालय नरकटियागंज के हरदिया गांव में है। इसमें हरदिया गाँव निवासी आशीष तिवारी काम करता था। वह एक सोची समझी साजिश के तहत कुरियर में आने वाले महंगे पार्सल को रात को चोरी से अपने घर ले जाकर पार्सल से सामान निकाल उसमें डुप्लीकेट सामान रख देता था।
कार्यालय में आकर वह उक्त सामान को पार्सल के अन्य सामान के साथ मिला देता था। जब उसे शंका हुई तो उसने सीसीटीवी फुटेज निकाला। फुटेज में उसकी चोरी पकड़ी गई। सिक्योरिटी मैनेजर ने बताया है कि कर्मी आशीष तिवारी द्वारा इस तरह से लगभग तीन लाख के सामानों का फर्जीवाड़ा किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कुरियर कंपनी के कर्मी आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



